गिरफ्तारी के बाद CBI के अधिकारी चिदम्बरम से काफी नाखुश नज़र आ रहे हैं वो इसलिए क्योंकि चिदम्बरम CBI कि पूछताछ में कोई साहियोग नहीं कर रहे हैं। CBI अधिकारियों ने मीडिया से बात करते हुए यह भी बताया कि वे उल्टा सवालों के बदले सवाल कर रहे हैं। । फिलहाल CBI ने चिदम्बरम को 14 दिन कि रिमांड पर रखा है ।